Monday, August 31, 2020

ग़ज़ल-खोखली मुलाकातें

 

मिलते हजार ठौर

बाम ए सुकूँ नही मिलता ।

खुदगर्जी का शहर है तेरा

चाकदिल का रफू नही मिलता ।

मतलबों के शानों पर

अब रिश्तों के जनाजे हैं,

यहां सड़कों पे मिलता है

बशर में लहू नही मिलता ।

नफे नुकसान के खंजर

रब्त की नींव में उतरे

सिसकते टूटते नातों में अब

पहले सा जुनूँ नही मिलता ।

पडौसी की तरह एक कोने में

माँ राह तके दो बातें हो

है आलम ये बेटा भी अपना



बेटे सा क्यूँ नही मिलता ।

तय होती अहमियत देखिये

जरूरत से मुलाकातों की,

मिलने की ही खातिर

बस कोई क्यूँ नही मिलता ?

पडौसी से भिजवाये सन्देश नही

न ही खत के आने का दौर,

ऑनलाइन इस दुनिया में 

कोई अब रूबरू नही मिलता।

मिलते हजार ठौर हमें

बाम ए सुकूँ नही मिलता।

                     ~सतीश रोहतगी

संकेत

ठौर=ठिकाने

बाम ए सुकूँ=आराम का स्थान

चाकदिल=टूटे दिल

रफू=कटे कपड़े आदि को सिलना


शानों पर=कन्धों पर

बशर=इंसान

रूबरू=आमने सामने


#shayri

#शायरी

#gazal

#ग़ज़ल

#कविता

#SatishRohatgi




2 comments:

Featured post

मैं समन्दर तो नही

 मैं समंदर तो नहीं कि दिल में उठे हर तूफान को सह लूँ तुम जब हंसकर गैरों से मिलती हो तो मैं परेशान होता हूँ                                  ...