Saturday, May 20, 2023

बस यूं ही

 होने को तो दुनिया में क्या क्या नहीं होता


अपना होकर भी तो कोई अपना नही होता


तजुर्बा नही होता अक्सर चोट खाये बगैर


बस यही सोचकर किसी से शिकवा नही होता

               ~सतीशरोहतगी



No comments:

Post a Comment

Featured post

अमावस

 आज इतनी पी लूँ कि अहसास ए हवस ना रहे काश मर जाऊँ कि कोई ख्वाहिश तो बेबस ना रहे कब तलक करे इंतज़ार कोई घमण्डी चाँद का जला दी अपनी ही एक ग़ज़ल,घ...